कलेक्टर गौरव सीएमएचओ आफिस पहुंचे, दिए कड़े निर्देश

कलेक्टर गौरव सीएमएचओ आफिस पहुंचे, दिए कड़े निर्देश

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 10 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. गौरव सिंह पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ शासन विशेष कर मुख्यमंत्री के दिए निर्देशो के तहत शासकीय विभागों में आकस्मिक पहुंचकर वहां की व्यवस्था अव्यवस्था व शासकीय सेवकों की उपस्थिति का निरीक्षण कर रहे है तथा लगातार आदेश-निर्देश भी दे रहे है।

वैसे भी पिछली सरकार ने सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को अवकाश घोषित करने की वजह से मात्र पांच दिन ही कार्यालय का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। लेकिन कई विभागों में शासकीय सेवक यहां तक अधिकारी भी निर्धारित सुबह 10 बजे नहीं पहुंच पा रहे है।

इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह आज सीएमएचओ आफिस का अचानक निरीक्षण किया तथा कमियों को देखते हुए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समय पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अधिकारी-कर्मचारी ड्युटी में रहे।

कलेक्टर ने वहां रखी उपस्थिति पंजी के साथ ही अन्य जानकारी भी सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान शाखा को ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट करें तथा विभाग के समस्त दरवाजे, खिडक़ी निर्धारित समय पर खोले। उन्होंने कुछ और भी कड़े निर्देश दिए।

Chhattisgarh