दमक नेपाल(अमर छत्तीसगढ) 25 दिसम्बर। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी मुनि रत्न कुमार जी काठमाण्डौ-नेपाल से पद यात्रा करते हुए आज प्रात: पथरी से विहार करके दमक पधारें । आज विहार में पथरी ( जिला मोरंगा ) के नेपाल सुरक्षा प्रहरी D.S.P. मोहन विक्रम दहाल जी ने लगभग नो किलोमीटर तक मुनिश्री के साथ पैदल चले। D.S.P. जी साहब धार्मिक विचार के साथ साथ अध्ययनशील भी लगें। नशा आदि से मुक्त शुद्ध शाकाहारी है।
कल रात्रि में भी मुनिश्री दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्तालाप के प्रसंग में मुनि रमेश कुमार जी ने जैन धर्म, तेरापंथ धर्म संघ, आचार्य श्री महाश्रमण जी , अणुव्रत प्रेक्षा ध्यान आदि के बारे जानकारी दी।
आज विहार में तेयुप विराटनगर से अ भा ते यु के क्षेत्र सहयोगी मोहित जी ललवानी, तेयुप विराटनगर के मंत्री मोहित गुलगुलिया, अनिल ललवानी, गौरव ललवानी, श्रेयांस बोथरा, पथरी से श्रेयांस बोथरा, तुलसी लुनिया, दमक से प्रकाश सुराणा सहित नेपाल सुरक्षा प्रहरी के अनेक जवान भी साथ में पैदल चले।
विहार के मध्य मंगलबारी के किसान चौक के उमाशंकर जी चौधरी के निवास पर भी मुनिद्वय पधार कर मंगलपाठ सुनाया। उमाशंकर की पुत्री दीपा की शादी मुनि आनन्द कुमार जी के संसारपक्षीय ज्येष्ठ जुगराज जी बैद के पुत्र से हुई है। अच्छी भक्ति भावना वाला परिवार लगा।
आज का प्रवास विष्णु चौधरी( अग्रवाल) के निवास पर हुआ। संतों का भावपूर्ण स्वागत किया। आज पास के अग्रवाल परिवार के भाई बहन पूरे दिन संत दर्शन सत्संग का लाभ लिया।