कवर्धा नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 11 पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने वापस ली अपनी उम्मीदवारी

कवर्धा नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 11 पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने वापस ली अपनी उम्मीदवारी

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ), 31 जनवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, कवर्धा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक ने आज नगरीय निकायों के लिए अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित करने की कार्रवाई की। नाम वापसी के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी 2025 को कवर्धा नगर पालिका के अंतर्गत कुल 11 पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत इन अभ्यर्थियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का निर्णय लिया।


नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी वापस लेने वाले अभ्यर्थी में वार्ड नं. 02 से श्री कमलेश द्विवेदी, वार्ड नं. 06 से श्री जितेन्द्र चंद्रवंशी , वार्ड नं. 14 से श्री इमरान खान, वार्ड नं. 21 से श्रीमती धनवंती (पिंकी) पांडे, नसीमा खान, वार्ड नं. 22 से श्री दुर्गेश ठाकुर, श्री अश्वनी सिंह ठाकुर, श्री सुनील ठाकुर , वार्ड नं. 23 से श्री जियाउद्दीन, वार्ड नं. 24 से श्रीमती रामकुमारी साहू और वार्ड नं. 27 से श्री अश्वनी कुमार बघेल ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली है। इस कार्रवाई के बाद अब नगर पालिका चुनाव के लिए कुल अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है।

Chhattisgarh