केसरिया रंग में दीक्षार्थी….. राजनांदगांव में गुरुवार को नौ लोगों की दीक्षा

केसरिया रंग में दीक्षार्थी….. राजनांदगांव में गुरुवार को नौ लोगों की दीक्षा

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 26 जनवरी

राजनांदगांव शहर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि आगामी 27 जनवरी को नौ लोगों की दीक्षा संपन्न होगी । आचार्य श्री जिन पीयूष सागर जी के मुखारविंद से यह दीक्षा जैन बगीचे में संपन्न होगी। संयम जीवन अंगीकार करने वालों में छह लोग डाकलिया परिवार के हैं। दीक्षा के पूर्व दीक्षा अंखियो का वरघोड़ा निकला जिसमें समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए । साथ ही दीक्षार्थी केसरिया रंग में रंग गए ।

डाकलिया परिवार के भूपेंद्र डाकलिया, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सपना डाकलिया, पुत्र द्वय देवेंद्र एवं हर्षित डाकलिया तथा दोनों पुत्रियां महिमा व मुक्ता डाकलिया हैं । यह पूरा परिवार 27 जनवरी को दीक्षा ग्रहण करेगा । इनके साथ ही कोंडागांव की संगीता गोलछा, राजनांदगांव की सुशीला लूनिया और बालोद के सोनू उर्फ सौरभ फुगड़ी यहां दीक्षा ग्रहण करेंगे। राजनांदगांव के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब एक साथ इतने लोगों की दीक्षा यहां इस पावन भूमि में संपन्न होगी। सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष एवं श्री जैन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, ट्रस्टीगण रिद्धकरण कोटडिया, राजेंद्र कोटडिया (गोमा) एवं अजय सिंगी के साथ ही दीक्षा महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक भावेश बैद, कोषाध्यक्ष रोशन गोलछा, रितेश लोढा, विहार सेवा ग्रुप के मोहिल कोटडिया, आकाश चोपड़ा, जैनम बैद सहित उन समस्त कार्यकर्ताओं का नाम राजनांदगांव के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा जिनके अथक मेहनत की वजह से राजनांदगांव में इतने बड़े दीक्षा महोत्सव का आयोजन हुआ और इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने दीक्षा ग्रहण की।

Chhattisgarh