श्री विजय शांति सूरीश्वर जी गुरुदेव की जन्म एवं दीक्षा दिवस महोत्सव

श्री विजय शांति सूरीश्वर जी गुरुदेव की जन्म एवं दीक्षा दिवस महोत्सव

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 1 फरवरी।

महान योगीराज श्री विजय शांति सूरीश्वर जी गुरुदेव का जन्म एवं दीक्षा दिवस महोत्सव बसंत पंचमी को विगत लगभग 17 वर्षों से संस्था द्वारा यह आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में इस वर्ष भी बसंत पंचमी दिनांक 02 फरवरी 2025 रविवार को प्रातः 9.00 बजे से अष्ट प्रकारी पूजा श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में श्री शांति विजय सेवा समिति द्वारा पढ़ाई जावेगी एवं रात्रि में 8.00 बजे से श्री पार्श्वनाथ जैन बगीचा में भजन सम्राट लाल मस्ताना (राजस्थान) गुरु भक्ति की अविरल गंगा बहायेंगे ।

इस कार्यक्रम के दौरान जैन समाज के वरिष्ठ का सम्मान, सेवा कार्य में तत्पर संस्था का सम्मान, जैन समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होनें सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिन्होनें प्रथम उपधान तप किया एवं संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी परिवार का सम्मान समिति द्वारा किया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष शांतिलाल लुनिया ने सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं से भजन संध्या के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

Uncategorized