नगरीय निकाय निर्वाचन तथा ईवीएम के संबंध में  मीडिया के लिए कार्यशाला आयोजित की गई

नगरीय निकाय निर्वाचन तथा ईवीएम के संबंध में मीडिया के लिए कार्यशाला आयोजित की गई

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 1 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन तथा ईवीएम के संबंध में रेडक्रॉस सभाकक्ष, कलेक्टोरेट में मीडिया के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह तथा मास्टर ट्रेनर डॉ अजीत हुंडेत ने निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम के कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान मीडिया के साथियों ने स्वयं ईवीएम मशीन का डेमो लिया। इस दौरान कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि जल्द ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन नगर निगम मुख्यालय में किया जाएगा।

इस अवसर पर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh