यह बजट भारत देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में  कारगर होगा – सांसद संतोष पाण्डेय

यह बजट भारत देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में  कारगर होगा – सांसद संतोष पाण्डेय

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 1 फरवरी।

   श्रेष्ठ भारत  के निर्माण का ब्लूप्रिंट है यह बजट – संतोष पाण्डेय

केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद संतोष पाण्डेय ने बजट को श्रेष्ठ भारत  के निर्माण एवं वैश्विक पटल पर भारत  देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने हेतु रोड मैप बताया है.

एक ओर केसीसी लोन की सीमा में वृद्धि कर किसानों को सेठ साहुकारो के चंलुग से मुक्ति दिलाई गयी है तो दूसरी ओर आयकर में छुट प्रदान मध्यम वर्ग के हितो का ध्यान रखा गया है. सरकारी अस्पतालों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु बजट में प्रावधान एवं किसानो के लिए नयी योजना पीएम धन-धान्य योजना की घोषणा की गई है.

सांसद पाण्डेय ने कहा कि पूर्ववर्ती  सरकारों की सोच होती थी कि बजट से सरकार का खजाना कैसे भरेगा लेकिन मोदी जी ने इसका उल्टा करते हुए देश के नागरिको की आय में कैसे वृद्धि होगी उनकी बचत कैसे बढ़ेगी इस हेतु नीव रखा है. किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला, बच्चो की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य  से लेकर स्टार्ट अप, नवाचार और निवेश हर क्षेत्र को समाहित करता यह  बजट मोदी जी आत्म निर्भर भारत का रोड मैप है.


संतोष पाण्डेय 
संसद सदस्य (लोकसभा) राजनांदगांव छ.ग.

Chhattisgarh