एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन में… कबाडी दुकान, बस स्टैण्ड, वाहन रिपेरिंग सेंटर, हॉटल,ढाबा, हॉट-बजार में खडी वाहनों का औचक चेकिंग

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन में… कबाडी दुकान, बस स्टैण्ड, वाहन रिपेरिंग सेंटर, हॉटल,ढाबा, हॉट-बजार में खडी वाहनों का औचक चेकिंग

बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ) 2 फरवरी।

“सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के माध्यम से 64 वाहनों का किया गया चेकिंग।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने संपत्ति संबंधी अपराध में नियंत्रण करने एवं “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से कबाडी दुकान, बस स्टैण्ड, वाहन रिपेरिंग सेंटर, मेला मंडाई, हॉटल,ढाबा, हॉट-बाजार एवं वाहन चेकिंग के दौरान वाहनो का चेकिंग कर गुम/चोरी हुए वाहनों की पतासाजी करने के संबंध में सायबर सेल एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

 जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा,एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 01.01.2025 को जिले के विभिन्न थाना/चौकी स्टाफ के द्वारा “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से कबाडी दुकान, बस स्टैण्ड, वाहन रिपेरिंग सेंटर, हॉटल,ढाबा, हॉट-बाजार, सदर बजार एवं चौक-चौराहो में वाहन चेकिंग कर व पेट्रोलिंग के दौरान “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से थाना साजा से 09 वाहन, थाना बेरला से 22 वाहन, चौकी मारो 15 वाहन, चौकी देवरबीजा 10 वाहन, चौकी संबलपुर 08 वाहन चेकिंग किया गया, कुल 64 वाहनो का चेकिंग की गई।
Chhattisgarh