रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. आरोप पत्र डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने 5 साल तक शहर की जो दुर्दशा की है, उसको बताने के बजाए आरोप पत्र जारी कर रही है। कांग्रेस अपने आरोप पत्र से जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। निकाय में इस साल एक तरफा भाजपा की जीत होगी।
अरुण साव ने कहा कि, भाजपा का विज़न पूरी तरह से क्लीयर हैं। पीएम PM मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद शहर को आधुनिक बनाने का काम किया जा रहा हैं। निश्चित रूप से इसी विज़न को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।