चुनावी मैदान में उतरेंगे सीएम साय, 10 नगर निगमों में करेंगे रोड शो

चुनावी मैदान में उतरेंगे सीएम साय, 10 नगर निगमों में करेंगे रोड शो

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय नगर निगम चुनाव के मैदान में उतरेंगे। इस दौरान सीएम 10 नगर निगमों में रोड शो करेंगे। इसका आगाज 5 फरवरी को कोरबा और रायगढ़ से होगा। इसके लिए 6 फरवरी को राजनांदगांव और चिरमिरी, 7 फरवरी को अंबिकापुर और बिलासपुर, 8 फरवरी को दुर्ग और जगदलपुर में रोड शो करेंगे। साथ ही प्रचार प्रसार थमने के अंतिम दिन 9 फरवरी को रायपुर और धमतरी में रोड शो करेंगे। भाजपा सभी 10 निगमों में फोकस कर रही है। इसके लिए पार्टी के प्रचार- प्रसार का जिम्मा मंत्रियों, सांसद, विधायकों के साथ स्थानीय नेताओं को भी दी गई है।

कार्यकर्ता सम्मलेन से होगी शुरुआत

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुरूद में कार्यकर्ता सम्मेलन कर शंखनाद किया। इस दौरान कुरूद नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशी अपने- अपने वार्डों से रैली निकालकर पुरानी मंडी पहुंचे। जहां पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सभा को संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ज्योति चंद्राकर सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों ने जनता का आशीर्वाद मांगा।

15 पार्षदों को जिताकर भेजें- चंद्राकर

इस अवसर पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, आप सबके सुख- दुःख में खड़े होने वाले, जन- जन से सतत संपर्क रखने वाले हमारे परिश्रमी कार्यकर्ता ज्योति भानु चंद्राकर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इन्हें आशीर्वाद देना है। उन्होंने आगे कहा कि, अध्यक्ष सहित सभी 15 पार्षद भाजपा के जिताने की जिम्मेदारी आपकी है। नगर को संवारने की जिम्मेदारी हमारी है। श्री चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस ने कुरूद में सिर्फ भ्रष्टाचार, नशाखोरी और अतिक्रमण को बढ़ावा दिया है। विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

कांग्रेस ने अतिक्रमण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया – चंद्राकर

सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार किया। साथ ही भाजपा के विकास परक सोच को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस का कोई भी नेता कुरूद के विकास के लिए किए गए एक प्रयास के बारे में नहीं बता सकता। कांग्रेसियों के लिए विकास शब्द का कोई मतलब नहीं है, उनका ध्यान भ्रष्टाचार, नशाखोरी और अतिक्रमण पर है। कांग्रेसियों ने अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ काम नहीं किया।

Chhattisgarh