रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी को दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने भरत सिंह और विनय राय को 5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने एक कारोबारी से 45 लाख रुपयों की मांग की थी। इसकी सूचना पर सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कारोबारी को 5 लाख रुपये केमिकल लगाकर दिया। इसके बाद अधिकारियों को देने के लिए कहा। इस तरह सीबीआई ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत के पैसों का होता था बंटवारा
पूछताछ में आरोपियों ने सामने से कबूल किया रोजाना जीएसटी में लाखों की रकम आती है। रिश्वत उगाही की रकम सभी अधिकारी-कर्मचारियों में बांटी जाती है। फिलहाल सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुट गई है।