मोबाईल छीन कर भागने वाले 1 आरोपी को भेजा गया जेल

मोबाईल छीन कर भागने वाले 1 आरोपी को भेजा गया जेल

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 3 फरवरी।
थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही ।
थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी से मोबाईल छीन कर भागने वाले 01 आरोपी को भेजा गया जेल व 01 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

प्रकरण में झपटमारी किये मोबाईल को पुलिस ने किया बरामद ।
नाम आरोपी – राहुल कैवर पिता रामकुमार कैवर उम्र 19 साल निवासी संजय नगर लखोली, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव


घटना का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि चन्द्रप्रकाश सोनवानी पिता सुन्दर लाल सोनवानी उम्र 25 साल सा0 रेंगाकठेरा, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.02.25 को शाम करीबन 04ः30 बे मोहारा शराब भठ्ठी राजनांदगांव के पास 02 अनजान लोग इसके विवो कंपनी के मोबाईल कीमती 10,000/रूपये को छींनकर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 51/2025 धारा 304, 3(5) भारतीय न्याय संहित के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

         मामला पंजीबद्व होने के बाद से श्रीमान मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  के मार्गदर्शन एवं श्रीमान राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशानिर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व पर अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी। कि मुखबीर के बताये अनुसार संदेहियो को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ पर घटना दिनांक अपने साथी के साथ मोहारा शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति से मोबाईल झपटमारी करना स्वीकार किये तथा आरोपी राहुल कैवर के कब्जे से एक नग विवो कंपनी का मोबाईल बरामद कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया    न्यायायल से  1 आरोपी  का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जेल दाखिल किया गया तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से  बाल संरक्षण गृह भेजा गया।

                उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, एवं आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी , मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।
Chhattisgarh