सिलीगुङी प बंगाल (अमर छत्तीसगढ ) 3 फरवरी।
भव्य भिक्षु भक्ति संध्या का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय गायक कलाकार कैलाश नौलखा एवं कोलकाता के उभरता हुआ गायक कलाकार वासु सिपानी की भक्तिमय प्रस्तुतियां
सेवाभावी श्रीमती केसर देवी धनराज भंसाली एवं श्रीमती पुष्पा जुगराज चिण्डालिया परिवार इस समारोह के प्रायोजक थे।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सिलीगुङी के तत्वावधान में 161 वें मर्यादा-महोत्सव के अवसर पर सोमानी मील स्थित तेरापंथ भवन में “भिक्षु भक्ति संध्या” का आयोजन मुनि श्री रमेश कुमार जी के पावन सान्निध्य में आयोजित हुई। इस भक्ति संध्या में काठमाण्डौं-नेपाल गायक कलाकार कैलाश जी नौलखा एवं कोलकाता का उभरता हुआ गायक कलाकार वासु सिपानी ने आचार्य भिक्षु को श्रद्धा भक्ति से स्मरण करते हुए अपने भक्ति गीत पेश किये। दोनों सुमधुर गायक को ने एक साथ भक्ति का शमा बांधा।
इससे पूर्व भिक्षु भक्ति संध्या के शुभारंभ पर मुनि रमेश कुमार जी ने दोनों गायक कलाकारों को आशीर्वाद प्रदान किया।
तेरापंथ सभा द्वारा दोनों गायक कलाकारों एवं कार्यक्रम के प्रयोजको को खादा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तेरापंथ सभा के मंत्री महेंद्र जी गोलछा जी कुशलता पूर्वक संचालन किया।