कवर्धा (अमर छत्तीसगढ) , 7 फरवरी 2025। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत कवर्धा में कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायत झलमला और ग्राम पंचायत चचेड़ी में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि ग्राम पंचायत नवघटा में सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
निर्विरोध निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र कोठार से गणेश तिवारी जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा, ग्राम पंचायत चचेड़ी से श्रीमती पल्लवी राघवेन्द्र तिवारी, ग्राम पंचायत नवघटा से श्रीमती रामेश्वरी बघेल और ग्राम पंचायत झलमला से श्री ओ.पी. चन्द्रवंशी सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जनपद पंचायत कवर्धा के अंतर्गत कुल 1408 वार्डों में से 769 वार्डों में पंच निर्विरोध चुने गए हैं। कलेक्टर ने निर्विरोध निर्वाचन को लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती और समन्वय की मिसाल बताते हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन से पंचायतों में आपसी सहयोग और सौहार्द्र का परिचय मिलता है। साथ ही, उन्होंने आमजन से अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और समृद्ध एवं सशक्त पंचायत प्रणाली के निर्माण में योगदान दें।