नक्सलियों की कायराना करतूत, गला रेतकर सरपंच प्रत्याशी की हत्या

नक्सलियों की कायराना करतूत, गला रेतकर सरपंच प्रत्याशी की हत्या

दंतेवाड़ा(अमर छत्तीसगढ) । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जोर -शोर से तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि, गुरूवार की रात अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली धारदार हथियार लेकर अरनपुर गांव पहुंचे। जहां सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसा पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि, इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी।

Chhattisgarh