जयपुर से पहुंचा 50 सदस्यीय जत्था, मनोहर गौशाला में कामधेनु माता के किए दर्शन

जयपुर से पहुंचा 50 सदस्यीय जत्था, मनोहर गौशाला में कामधेनु माता के किए दर्शन


रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 7 फरवरी। मनोहर गौशाला खैरागढ़ की ख्याति अब देशभर में पहुंचने लगी है। इसी का नतीजा है कि अब देशभर से लोग यहां पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को यहां जयपुर राजस्थान से विपिन नाहटा के नेतृत्व में तीर्थ यात्री संघ के 50 सदस्यीय जत्था पहुंचा।

मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि जयपुर से पहुंचे लोगों ने मनोहर गौशाला का घूम-घूमकर अवलोकन किया। यहां पार्श्वनाथ भगवान के साथ ही कामधेनु माता के दर्शन कर इसे अवलौकिक बताया।

साथ ही पशु चिकित्सालय, यहां तैयार किए गए जंगल का भ्रमण किया। जत्था ने संध्याकालीन भोजन भी जंगल में पेड़ों की छांव में किया। गौमूत्र, फसल अमृत के साथ ही गोबर से बनने वाले उत्पाद के संबंध में लोगों ने जानकारी ली और इस कार्य की खूब सराहना की।

Chhattisgarh