निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारी 10 फरवरी को करेंगे मतदान

निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारी 10 फरवरी को करेंगे मतदान

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 09 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 में निर्वाचनीय कार्य में संलग्न कर्मचारियों हेतु निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से उनके मताधिकार को सुनिश्चित किया जाना है।

उपसंचालक समाज कल्याण एवं नोडल अधिकारी डाकमत पत्र (स्थानीय निर्वाचन) अमित परिहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र हेतु पात्र पाए गए अधिकारी/कर्मचारी 10 फरवरी 2025 को शाम 5.30 बजे तक कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत परिसर दुर्ग में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकतें है।

इसके अलावा सामग्री वितरण केन्द्र में भी मतदान कर सकते हैं। मतदान दल के अधिकारी/कर्मचारी के लिए मतदान की व्यवस्था रहेगी। इस हेतु पात्र पाए गए अधिकारी/कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र का प्रेषण किया जा चुका है।

Chhattisgarh