थाना/चौकी क्षेत्रों के कोटवारो को नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

थाना/चौकी क्षेत्रों के कोटवारो को नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 9 फरवरी।
• एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों के ग्राम कोटवारो को आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर, चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु चुनाव के संबंध में दिये गये आवश्यक निर्देश।

• थाना साजा, परपोडी, खम्हरिया, बेरला , दाढ़ी एवं कंडरका, देवकर क्षेत्रों के ग्राम कोटवारों को नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के संबंध में दिये गये निर्देश।


 बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 09 फरवरी 2025 :- आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना साजा, परपोडी, खम्हरिया, बेरला, दाढ़ी एवं कंडरका, देवकर प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्रों के ग्राम कोटवारो की बैठक थाना एवं चौकी परिसर मे लेकर आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु चुनाव के  संबंध में आवश्यक जानकारी एवं चुनाव के दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने व गांवो में बाहरी लोगों की आवाजाही, असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारी में लिप्त लोगो पर कड़ी नजर रखने, ग्राम कोटवारों को आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करने तथा आर्दश आचार सहिंता के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Chhattisgarh