सामाजिक समरसता समिति ने शहर के समग्र विकास पर चर्चा की

सामाजिक समरसता समिति ने शहर के समग्र विकास पर चर्चा की

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 9 फरवरी। सामाजिक समरसता आयोजन समिति के संयोजक रूपचंद भीमनानी एवं योगेश बागड़ी ने बताया कि सभी समाजों को साथ लेकर चलने से ही देश का समग्र विकास होगा ।

इसी परिपाटी को लेकर कल शिवनाथ वाटिका में सामाजिक समरसता समिति द्वारा सामाजिक समरसता सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया , जिसमें सभी समाज की प्रमुख विभूतियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
      सामाजिक समरसता समिति के प्रेरणास्रोत व संरक्षक पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने इस सम्मेलन की प्रासंगिकता पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी समाज मानवता की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं, देश के निर्माण में समाज की सशक्त भूमिका होती है, एक प्लेटफार्म पर सभी समाजों की उपस्थिती एवं उनके महत्वपूर्ण सुझाव से शहर को व्यवस्थित एवं सुंदर स्वरूप में सजाया जा सकता है ।

इसी विषय पर चिंतन करने  आयोजन में शहर के लगभग 65 से अधिक समाज प्रमुखों एवं 10 संस्थाओं की भागीदारी के साथ  शहर विकास के लिए चर्चा की गई । सम्मेलन में शहर की परिकल्पना एवं स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉ रमन सिंह, एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, महिला सशक्तिकरण की हस्ताक्षर फूलबासन यादव, चिकित्सा क्षेत्र से पदमश्री पुखराज बाफना, औद्योगिक क्षेत्र से सुनील अग्रवाल, बहादुर अली एवं दामोदरदास मूंदड़ा , आध्यात्मिक क्षेत्र से ब्रह्माकुमारीज संस्था से प्रभा बहन, सेवा के क्षेत्र  गायत्री परिवार से जयंती भाई पटेल, एवं संघ परिवार से विष्णु प्रसाद साव ,चिकित्सीय सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले डॉक्टर मोहन


कार्यक्रम को सर्वप्रथम डॉ रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में राजनीति की कोई बात नहीं होगी, सिर्फ शहर विकास की चर्चा होगी ।
ब्रह्माकुमारीज संस्था की प्रभा बहन ने देश को सुखी और संपन्न बनाने के सभी समाजों में पारस्परिक सहयोग व समन्वय से ही प्रेम के साथ सुखी जीवन जीया जा सकता है, डॉ रमन सिंह जैसे सहृदय भाई को अपने साथ पाकर वे आश्वस्त हैं कि राजनांदगांव का समग्र विकास होगा। 
मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विकास का सही अर्थ इतना ही है कि सभी समाज मिलजुल कर एक साथ शहर विकास पर चर्चा कर रहे हैं, यह सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास है ।

Chhattisgarh