नगरीय निकाय चुनाव, 500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं 50 से अधिक वाहनो का फ्लैग मार्च

नगरीय निकाय चुनाव, 500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं 50 से अधिक वाहनो का फ्लैग मार्च

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 9 फरवरी।

नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं संवेदनशील इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च

500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं 50 से अधिक वाहन रहे शामिल

शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल मुस्तैद

आज दिनांक 09 फरवरी 2025, बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कलेक्टर अवनीश शरण (IAS) एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने किया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार तथा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च का रूट पुलिस लाइन-सत्यम चौक-अग्रसेन चौक-CMD चौक-तारबाहर चौक-शिव टॉकीज चौक-गांधी चौक-गुरुनानक चौक-शनि मंदिर-राजकिशोर नगर चौक-अपोलो चौक-अमरैया चौक-चिंगराजपारा-रामायण चौक-अशोक नगर चौक-नूतन चौक-महामाया चौक-नेहरू चौक-सिम्स चौक-कोतवाली चौक-पुराना बस स्टैंड-मगरपारा चौक-जरहाभाठा-राजीव गांधी चौक-महाराणा प्रताप चौक-गुम्बर चौक-मिनी बस्ती-राजेन्द्र नगर चौक-अम्बेडकर चौक-वापस पुलिस लाइन था।

इसमें जिला पुलिस बल के 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी एवं 50 से अधिक वाहन शामिल रहे। इस दौरान आमजन को निडर होकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का संदेश दिया गया।

इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्र में भी थाना-चौकियों के पुलिसकर्मियों द्वारा भी फ्लैग मार्च किया गया ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।

पुलिस एवं प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो। नागरिकों से अपील की जाती है कि वे निष्पक्ष मतदान में सहयोग करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Chhattisgarh