बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 10 फरवरी। जिले के लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5 ग्रामीणों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है। मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
कांग्रेसी आज लोफंदी गांव जाएंगे। वहां पर वे पीड़ित परिवार से मिलेंगे। ग्रामीणों की मौत के कारणों की जांच करेंगे। जांच समिति में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक बिलासपुर शैलेश पांडेय, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह आदि शामिल हैं।
यह है पूरा मामला
बिलासपुर के लोफन्दी में बुधवार को पहले एक की मौत हुई फिर दो लोगों की जान गई। बिमारी समझकर इन सभी का अंतिम संस्कार करवाया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान कई दिनों से महुआ शराब पीने की बात सामने आने लगी। मरने वाले सभी एक ही गांव के थे।
सरपंच के भाई की भी हुई मौत
बताया जा रहा है कि, जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल ने बताया कि, मृतकों में कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, शत्रुघ्न देवांगन, डल्लू पटेल, बलदेव पटेल और कोमल देवांगन शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।