गौ सेवको ने बचाई गौ माता की जान बचाई

गौ सेवको ने बचाई गौ माता की जान बचाई

डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ) 11 मई। सुकरी केलाबाड़ी के पास मेन रोड में किसी ने एक गौ माता का बहुत बुरे तरीके से एक्सीडेंट कर दिया, जिसे गौ माता के पीछे के दोनों पैरों में बहुत ही गहरा चोट आया ।.

जिसके पीछे के दोनों पैरा नहीं रहे सुचना मिलाने श्री नंदेश्वर गौशाला के गौ सेवकों ने गौ माता को तत्काल गाडी की व्यवस्था करके डोंगरगांव गौशाला में लाया और उसका उचित इलाज का व्यवस्था किया गया ।जिसमें श्री नंदेश्वर गौशाला के संयोजक सिद्धम चोपड़ा के साथ तरूण सागर, नीलमकर बाल गौ सेवक दिलेश साहू, रिक्शा चालक यादव और अनिल जैन ने सभी ने मिलकर गौ माता की जान बचाई ।

Chhattisgarh