धमतरी(अमर छत्तीसगढ) जिले के सिलीडीह भखारा गौशाला में गौ आधारित कृषि पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) भी आमंत्रण पर यहां प्रशिक्षण देने पहुंचे और फसल अमृत से खेती करने के फायदे बताए।
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैविक कृषि के राष्ट्र प्रमुख केई एन राघवन, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल, प्रांत प्रमुख टोप लाल वर्मा सहित पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान और गौ सेवक मौजूद रहे।