मुठभेड़ के बीच जंगल में उतारा गया हेलीकाप्टर, जवान को किया गया रेस्क्यू… देखें VEDIO

मुठभेड़ के बीच जंगल में उतारा गया हेलीकाप्टर, जवान को किया गया रेस्क्यू… देखें VEDIO

बीजापुर(अमर छत्तीसगढ) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया वहां पर अपने साथियों के रेस्क्यू के लिए कैसे जंगल के बीच हेलीकॉप्टर उतार दिया। जवान घायलों का रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं एक और वीडियो क्लिप में जवान मुठभेड़ के दौरान पोजिशन लेते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक और वीडियो में मुठभेड़ स्थल से लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मुठभेड़ में मारे गए थे 31 नक्सली

उल्लेखनीय है कि, 9 फरवरी को बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मौके पर से नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में नए हथियार बरामद हुए थे। वहीं मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए हैं।

Chhattisgarh