नगरीय निकाय चुनाव मत देने वाले भी परेशान दिखे एवं ईवीएम ने भी मतदान रुकवाया

नगरीय निकाय चुनाव मत देने वाले भी परेशान दिखे एवं ईवीएम ने भी मतदान रुकवाया

राजनंदगांव/रायपुर अमर छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान चल रहा है 10 नगर निगम 49 नगर पालिका परिषद एवं 114 नगर पंचायत में आज पूरे प्रदेश में आम चुनाव के लिए मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा नगर पालिकाओं के आम चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता ज्यादा है।

इस बार चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है वहीं जैन समाज सहित सामान्य वर्ग की महिलाएं भी चुनाव में उतरी है मतदान केदो में व्यवस्था सुरक्षाठिकदिखी लेकिन मतदाता अपने मतदाता पर्ची को लेकर भटकते रहे आश्चर्य तो यह रहा की टैगोर नगर प्रियदर्शनी नगर का मतदाता लाखे नगर जाकर अपने मतों का उपयोग तो किया लेकिन उसे वार्ड में उनके मनपसंद का पार्षद प्रत्याशी नहीं मिला ।

कई स्थानों पर ईवीएम मशीन के रुक जाने से भी मतदान कुछ देर रुक रहा गड़बड़ी की शिकायतें दर्ज की गई नगरीय निकायों के निर्वाचन दलीय आधार पर हो रहे हैं प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की नोक झोक विवाद होने के समाचार हैं मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 फरवरी तक होगी।

नगरीय निकाय चुनाव के मतदान एवं चुनाव परिणाम के बाद तिसतरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य ।जनपद पंचायत सदस्य। सरपंच एवं पंच का निर्वाचन होगा इनका भी चुनाव परिणाम कार्यक्रम 25 फरवरी तक पूरा हो जाएगा नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का प्रतिशत 3:00 बजे के बाद लगातार बढ़ता दिखा वही राजनांदगांव जिले के नकसल प्रभावित क्षेत्र छुरिया नगर पंचायत में 3:00 बजे तक 80% मतदान के संकेत है ।

वहीं राजनांदगांव नगर निगम में मतदान 70% तक पहुंचने की संभावना है वहीं जिले के डोंगरगढ़ डोंगरगांव लाल बहादुर नगर में भी मतदान के संकेत मिल रहे हैं बस्तर के दंतेवाड़ा नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किए जाने के समाचार है।

वही प्रदेश के कई जिलों में ईवीएम खराब होने के समाचार आ रहे हैं इंजीनियरों द्वारा सुधार भी जा रहा है । राजधानी रायपुर के कई केदो अर्थात टैगोर नगर भाटा गांव कान्वेंट स्कूल अमलीडी स्कूल सोनकर स्कूल सहित कुछ मतदान केदो में एवंईभीएम के बिगड़ जाने से कुछ देर मतदान प्रभावित रहा इस चुनाव में महिलाओं की सक्रियता चुनाव लड़ने की पहले अपेक्षाकृत ज्यादा देखी गई।

भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने भी अपने प्रचंड मतों से जीत की बात कही है वहीं शहर में भी इस बात की चर्चा है कि वह इस बार सर्वाधिक मतों से विजई होंगे वैसे भी यहां मा पर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस बीजेपी को छोड़कर भी बड़ी संख्या में महापौर की प्रत्याशी मैदान में है लेकिन यह उपस्थित मत पत्तियां में शायद ही दिखे ।

Chhattisgarh