रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 11 फरवरी। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि, वे दिन- दहाड़े बड़ी से बड़ी से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। निकाय चुनाव के बीच अनुपम नगर में चार नकाबपोशो ने 50 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

लुटेरों ने पहले परिवार को बनाया और फिर जबरदस्ती पैसे लूटकर रफूचक्कर हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला- अधिकारी पहुंचे। यह मकान प्रेमा वेलु का है, घटना के वक्त घर में प्रेमा,रजनी और मनहरान वेलु थे।