नगरीय निकाय चुनाव : शाम पांच बजे तक औसतन 80 फीसदी मतदान…

नगरीय निकाय चुनाव : शाम पांच बजे तक औसतन 80 फीसदी मतदान…

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी मंगलवार को नगरीय निकायों के छोटे शहरों में बंपर वोटिंग की गई है। जहां 4 बजे तक 68 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं आखिर एक घंटे में 10 फीसदी से ज्यादा हुआ है। अब तक 80 फीसदी से अधिक मतदान का आकड़ा बताया जा रहा था।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव मतदान संपन्न होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने मतदाताओं का आभार जताया है। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि, आज नगरीय निकाय चुनाव- 2025 के अंतर्गत प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है।

जनता ने “अटल विश्वास पत्र” के संकल्प पर पूर्ण विश्वास करते हुए, नगरीय निकायों के समुचित विकास की संकल्पना में हमारा साथ दिया है. जिसकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी प्रचंड विजय हासिल करेगी। लोकतंत्र के इस महोत्सव में सहभागी सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार। आपके एक वोट ने ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण के संकल्प को संबल प्रदान किया है।

Chhattisgarh