मुनि श्री रमेश कुमार सहवर्ती मुनि रत्न कुमार ने सिक्किम दार्जिलिंग यात्रा प्रारंभ

मुनि श्री रमेश कुमार सहवर्ती मुनि रत्न कुमार ने सिक्किम दार्जिलिंग यात्रा प्रारंभ

सिक्किम-दार्जिलिंग (अमर छत्तीसगढ ) 12 फरवरी। युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार, सहवर्ती मुनि रत्न कुमार जी ने परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण के आदेशानुसार सिक्किम दार्जिलिंग यात्रा प्रारंभ हो गई है।


आज प्रातः बरसाना से सिमोलबाङी की ओर विहार करते हुए कुछ समय के लिए खोपलासी प्राइबल जूनियर वैशिक स्कूल में प्रवास किया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबीर सरकार ने स्कूल की ओर से संतों का भावभरा स्वागत किया।
मुनि रमेश कुमार जी ने बालकों को शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण की प्रेरणा देते हुए जैन मुनि की पदयात्रा के बारे में बताया। सिक्किम दार्जिलिंग यात्रा की जानकारी दी।


इस अवसर पर तेरापंथ सभा सिलीगुङी, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म के पदाधिकारी एवं सिलीगुङी का सेवाभावी श्रावक समाज संतों में उपस्थित थे।

Chhattisgarh