बलौदाबाजार(अमर छत्तीसगढ) 12 फरवरी। बलौदाबाजार जिले में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए 10 नेताओं को 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
निष्कासित किए गए नेताओं में छह भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र से और दो सिमगा, एक कसडोल और एक टुंड्रा से हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने पत्र जारी कर कार्रवाई की है।