रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाले जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। आज सुबह 8- 10 अधिकारियों की टीम कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर पहुंची। टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है।
