कबीर सत्संग समारोह आज से

कबीर सत्संग समारोह आज से

खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ) – धर्मपे्रमी देवियों एवं सज्जनों कबीर चिंतन के लिए हमारे बीच सद्गुरू पारख सेवा संस्थान पिपरिया खैरागढ़ में दिनांक 14 , 15 एवं 16 फरवरी दिन शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को कबीर सत्संग समारोह का आयोजन रखा गया है। सत्संग प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित है।

उक्त कार्यक्रम में त्याग, वैराग्य, सद्गुण सम्पन्न पूज्य संत श्री पे्रम साहेब जी कबीर जागु आश्रम बनारस (उत्तरप्रदेश) से पधार रहें है। साथ ही क्षेत्रीय एवं आश्रम प्रवासी संतो का दर्शन एवं विचार श्रवण प्राप्त होगा।

अत: आप सब श्रद्धालु भक्तो से निवेदन है कि इस पुनीत अवसर पर पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
स्थान – सद्गुरू कबीर पारख सेवा संस्थान वार्ड नं. ०१ पिपरिया (खैरागढ़)

Chhattisgarh