नारायणपुर(अमर छत्तीसगढ) 13 फरवरी। अबुझमाड़ मैराथन 2025-वॉल पेटिंग प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन।
अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है।
अबुझमाड़ की संस्कृति, लोकतंत्र, लोककला और प्रकृति को उकेरने के लिए हो जाइये तैयार।
विभिन्न रंगो एवं तकनीकों का उपयोग करके विभिन्न भावनाओं, विचारों और दृश्यों को उजागर कर सकता कलाकार।
विजेताओं को मिलेंगें आर्कषक ईनाम।
सभी प्रतिभागियों को रंग आयोजक समिति द्वारा कराया जायेगा उपलब्ध।
जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में देश-विदेश में अबुझमाड़ की अद्वितीय प्राकृति सौन्दर्य को उजागर करने एवं खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के आशय से नारायणपुर जिले में अबुझमाड़ हॉफ मैराथन का आयोजन 02 मार्च 2025 को बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड से किया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 16.02.2025 को सुबह 07ः00 बजे हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर में अबुझमाड़ मैराथन 2025-वॉल पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं।
प्रतियोगिता में अबुझमाड़ की संस्कृति, लोककला एवं प्रकृति को उकेरने का अवसर है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयोजक समिति की ओर से रंग उपलब्ध कराया जायेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर है इस अवसर को ना खोयें और अधिक से अधिक संख्या में वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लेवें। विजेताओं को विशेष आर्कषक ईनाम दिया जायेगा।
एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं एडिशन एसपी रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने अपने विचार व्यक्त किये कि पेंटिग एक कलात्मक माध्यम है जिसमें विभिन्न रंगो एवं तकनीकों का उपयोग करके विभिन्न भावनाओं, विचारों और दृश्यों को उजागर किया जाता है।
पेंटिग में कलाकार अपनी भावनाओं को रंगो और अकारों के माध्यम से व्यक्त कर सकता है विचारों और अवधारणों को दृश्य के रूप में प्रस्तुत कर सकता है। पेंटिग में विभिन्न दृश्यों को चित्रित जैसे की प्राकृतिक दृश्य, शहरी दृश्य या कल्पनात्मक दृश्य, संस्कृति या परम्पराओं को प्रदर्शित कर सकता है।
पेंटिग में कलाकार अपनी आत्मा और व्यक्तित्व को व्यक्त कर सकता है। अपील किया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लेकर वॉल पेंटिग प्रतियोगिता को सफल बनाकर आकर्षक ईनाम पाएं।