मतगणना स्थल पर कड़ी निगरानी, बिना पास प्रवेश वर्जित, प्रत्येक वार्ड के लिए गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति आवश्यक

मतगणना स्थल पर कड़ी निगरानी, बिना पास प्रवेश वर्जित, प्रत्येक वार्ड के लिए गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति आवश्यक

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ) , 13 फरवरी 2025। नगरपालिका परिषद, कवर्धा के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत 11 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। मतदान के उपरांत ईवीएम मशीनों को आचार्य पंथ श्री गृंध मुनिनाम साहब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है।

वहीं, निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जिला कोषालय कबीरधाम के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे गए हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 15 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे जिला कोषालय का स्ट्रांग रूम खोला जाएगा, जहां से निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों को मतगणना स्थल तक लाया जाएगा। इसके बाद प्रातः 7.00 बजे ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। तत्पश्चात, प्रातः 9.00 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा।

मतगणना स्थल पर विशेष निर्देश

रिटर्निंग ऑफिसर (नगरपालिका) कवर्धा ने बताया कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है, इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो संलग्न कर कार्यालय में जमा करने के के लिए सूचना दी गई है, तथा पास भी जारी किए जा रहे है। मतगणना हाल में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य किया गया है।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, मोबाइल फोन के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी स्वयं स्ट्रांग रूम खोलने के समय उपस्थित हो सकते हैं या अपने अधिकृत प्रतिनिधि को उपस्थित होने हेतु निर्देशित कर सकते हैं।

मतगणना की प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपूर्ण कार्यवाही संपादित की जाएगी।

Chhattisgarh