रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 13 फरवरी 2024/संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैलाडीला क्षेत्र के लौह अयस्क ब्लॉक की नीलामी से संबंधित ‘‘प्री बिड कॉन्फ्रेंस‘‘ (Pre Bid Conference) का आयोजन 14 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे न्यू सर्किट हाउस, नवा रायपुर, सेक्टर 24 के कन्वेंशन हॉल में किया गया है।