रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 17 फरवरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद सोमवार को वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, 19 फरवरी को वे महासचिव, प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दूंगा।
नगरीय निकाय चुनाव में हार को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी हार हुई है। इस संबंध में अपनी बात मैं पार्टी के भीतर कहूंगा। नगरीय निकाय चुनाव के बाद PCC चीफ बदलने को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि, कौन क्या कह रहा है इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति हाईकमान का विषय है। इस संबंध में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेगा। हमसे सलाह ली जाती है तो हम अपनी बात रखते हैं।