धमतरी(अमर छत्तीसगढ़) 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी है। धमतरी जिले के पहले चरण में जनपद पंचायत के 25 सीट और जिला पंचायत के 6 सीटों के लिए चुनाव हुआ। जनपद पंचायत में 25 में से 18 सीट में भाजपा तो वहीं 7 सीटों में कांग्रेस विजयी हुई। जिला पंचायत में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी।
जिला पंचायत के लिए पहले चरण में 6 सीटों के लिए चुनाव हुआ। 5 सीट में भाजपा की जीत हुई और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। जिला पंचायत में कुल 13 सीट है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से सीएम के समधी टीकाराम कंवर जीते हैं। लेकिन अब तक टेबुलेशन नहीं हुआ है। टेबुलेशन होने के बाद अधिकृत घोषणा होगी।