स्पोटर्स अकादमी रायपुर, बिलासपुर, कबीरधाम और मेजबान राजनांदगांव ने विजयी शुरूवात की… मेजबान राजनांदगांव ने कोरबा को 19-0 गोल से पराजित किया

स्पोटर्स अकादमी रायपुर, बिलासपुर, कबीरधाम और मेजबान राजनांदगांव ने विजयी शुरूवात की… मेजबान राजनांदगांव ने कोरबा को 19-0 गोल से पराजित किया

राजनादगांव (अमर छत्तीसगढ) 18 फरवरी । स्पोटर्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया, हॉकी इंडिया व छत्तीसगढ हॉकी के तत्वधान में आयोजित की जा रही अस्मिता हॉकी राज्यस्तरीय जुनियर बालिका वर्ग में स्पोटर्स हॉकी अकादमी रायपुर ने जांजगीर चांपा को 9-0 गोल से दुसरा मैच बिलासपुर ने कांकेर को 3-0 गोल से पराजित किया कबीरधाम ने दुर्ग को 11-1 गोल से पराजित किया वही आज के चौथे मैच मेजबान राजनांदगांव ने कोरबा को 19-0 गोल से पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारंभ किया।

स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ श्रीमति रेखा मेश्राम पूर्व सदस्य महिला आयोग सुश्री मणीभास्कार पार्षद, छोटेलाल रामटेके पार्षद, ए.एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगाव, नीलम चंद जैन, भुषण सॉव, प्रकाश शर्मा, प्रिंस भाटिया, महेन्द्र सिंह ठाकुर, सांई की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में सुश्री दिव्या और प्रियांका एवं अन्य वरिष्ठ हॉकी खिलाडियों व सदस्यो की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आज से प्रारंभ हुई अस्मिता हॉकी राज्यस्तरीय लीग बालिका हॉकी चैम्पियनशिप के शुभांरभ अवसर के मुख्यआतिथि श्रीमति रेखा मेश्राम ने कहा कि राजनांदगांव शहर हॉकी की नर्सरी के नाम से सालो से जाना जाता रहा आज के समय बालिका क्या नही कर पाती आज हमारी लडकियां हॉकी खेल रही है क्रिकेट खेल रही है और न जाने अनेक एैसा गेम खेल रही है आज के समय एैसा कोई कार्य नही है जिसे आज के समय जो लडकियां नही कर पाती है लडको के साथ कंधे में कंधे मिला कर चल रही है।

अध्यक्षता कर रही सुश्री मणिभास्कर ने कहा की सरकार हर संभव मदद खेलो व खिलाडियों के लिए कर रही है उन्होने कहा की हम सब मिलकर खेलो के संवर्घन के लिए हमेशा आगें रहेगें।

छत्तीसगढ हॉकी अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी ने उपस्थित आतिथियों का स्वगत करते हुए कहा की स्पोटर्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया एवं हॉकी इंडिया के निर्देशानुसार ग्रासरूट हॉकी को आगे बढाने के उद्धेश्य से अस्मिता हॉकी राज्यस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है जिसमें बहुत से एैसे जिले है जिन्हे राष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन दिखाने का मौका नही मिल पाता है उन्हे एैसे आयोजनो से खेलने का मौका मिल रहा हैं।

उद्धाघटन समारोह इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया गया अतिथियों ने मैदान में पहुचकर प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने किया।

स्पर्धा के तहत आज 18 फरवरी को प्रातःकाल दो मैच खेला गया जिसमें पहले मैच में हॉकी हॉकी स्पोटर्स अकादमी रायपुर ने जांजगीर चांपा को 9-0 गोल से पराजित किया स्पोटर्स अकादमी रायपुर के ओर से नम्रता ने 4 गोल नहेश्वरी ने 2 गोल नेहा, नंदिता, मिना ने 1-1 गोल किया वंही जांजगीर चांपा ने एक भी गोल नही कर पाई आज का दुसरा मैच बिलासपुर विरूद्ध कांकेर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने कांकेर को 3-0 गोल से पराजित किया बिलासपुर की ओर से रिया ,डॉली,मधु सिंदार ने 1-1 गोल किया आज का तीसरा मैच कबीरधाम विरूद्ध दुर्ग के मध्य खेला गया ।

जिसमें कबीरधाम ने एकतरफा मुकाबले में दुर्ग को 11-1 गोल से पराजित किया कबीरधाम की ओर से यशोदा ने 7 गोल देवकी,रूखमणी,मोनिका ने 1-1 गोल किया वही दुर्ग की ओर से अक्शप्रविण ने 1 गोल किया।

आज का चौथा और अंतिम मैच मेजबान राजनांदगांव विरूद्ध कोरबा के मध्य खेला गया जिसमें मेजबान राजनांदगांव ने कोरबा को 19-0 गोल से पराजित किया मेजबान राजनांदगांव की ओर से शितल यादव ने 10 गोल अक्षिता अहूजा ने 4 गोल दुबी रावत ने 3 गोल सिमरण ने 2 गोल कर विजयी शुरूवात किया।

आज के मैच

पहला मैच सुबह 08 बजे कबीररधाम विरूद्ध जांजगीर चांपा के मध्य

दुसरा मैच 09ः15 बजे कोरबा विरूद्ध कांकेर के मध्य

तीसरा मैच दोपहर 02ः30 बजे स्पोटर्स अकादमी रायपुर विरूद्ध दुर्ग के मध्य

चौथा मैच मेजबान राजनांदगांव विरूद्ध कांकेर के मध्य खेला जायेगा।

Chhattisgarh