हार के बाद कांग्रेस में रार : पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल बोले- कांग्रेस डूबता जहाज नहीं, बल्कि ‘विक्रांत’ जैसा विशाल जहाज, भागते चूहे ही हैं

हार के बाद कांग्रेस में रार : पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल बोले- कांग्रेस डूबता जहाज नहीं, बल्कि ‘विक्रांत’ जैसा विशाल जहाज, भागते चूहे ही हैं

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) ,।। नगरी निकाय चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कुछ लोग हारने के बाद कांग्रेस को डूबता जहाज समझकर चूहे की तरह भाग जाते हैं। लेकिन कांग्रेस विक्रांत जहाज की तरह है, इसे छोड़ने का सवाल ही नहीं है। हम सदैव कांग्रेस के साथ रहे हैं और कांग्रेस के साथ रहेंगे।

नगरी निकाय चुनावों में करारी हार पर पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि, कांग्रेस की बड़ी हार हुई है, हम इस पर पार्टी के भीतर मंथन करेंगे। नेतृत्व परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि, यह हाईकमान का विषय है। हाईकमान का जो आदेश होगा, उसे हम सभी मानेंगे। मुझे पार्टी जो जिम्मेदारी देगी मैं उसका निर्वहन करूंगा।पार्टी में ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए जो काबिल हैं। जीतने की क्षमता वालों को टिकट और योग्य लोगों को पद मिले।

Chhattisgarh