स्वदेशी मेला… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक अन्ना सफारे, कहा- घर-घर स्वदेशी वस्तुएं पहुंचाना ही इस आयोजन का लक्ष्य…

स्वदेशी मेला… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक अन्ना सफारे, कहा- घर-घर स्वदेशी वस्तुएं पहुंचाना ही इस आयोजन का लक्ष्य…

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 20 फरवरी। आयोजन के तीसरे  रोज स्वदेशी मेला स्थल पर जोरदार मंचीय कार्यक्रम हुआ। स्वदेशी मेले के मंच पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत पदाधिकारी तथा वरिष्ठ प्रचारक अन्ना सफारे, विभाग संघ चालक राजेश ताम्रकार, जिला संघ चालक राधेश्याम शर्मा, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, वनवासी कल्याण आश्रम राजेश खांडेकर, संरक्षक स्वदेशी मेला श्रीमती बसंत लता निर्वाणी, पर्यावरण विभाग के निकुंज सिंघल, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने शिरकत की।

श्री सफारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वदेशी मेला कोई आम मेला नहीं है, जहां आए घूमे फिरे और लौट गए। स्वदेशी मेला जन जागरूकता अभियान है। यहां से लौटे तो स्वदेशी वस्तु अपनाने का संकल्प लेकर लौटे। इस वृहद आयोजन का लक्ष्य हर घर तक स्वदेशी वस्तुएं पहुंचना है।

स्वदेशी मेला स्थल पर प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को मेला स्थल पर केश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 18 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सीनियर ग्रुप में दीप्ति साहू प्रथम और नीता महोबे द्वितीय रही।

इसी तरह जूनियर ग्रुप में सोनम मानिकपुरी ने प्रथम, श्वेता निर्मलकर ने द्वितीय अदिति हुकरे और डोमेश्वरी चंदेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक रोशनी खान, टच एंड ग्लो पार्लर महेश नगर ने विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार से सम्मानित किया। 

Chhattisgarh