बिलासपुर, स्पोटर्स अकादमी रायपुर, कबीरधाम और मेजबान राजनांदगांव जूनियर वर्ग के सेमीफायनल में अपनी जगह बनाई

बिलासपुर, स्पोटर्स अकादमी रायपुर, कबीरधाम और मेजबान राजनांदगांव जूनियर वर्ग के सेमीफायनल में अपनी जगह बनाई

राजनादगांव(अमर छत्तीसगढ) 20 फरवरी। स्पोटर्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया, हॉकी इंडिया व छत्तीसगढ हॉकी के तत्वधान में आयोजित की जा रही अस्मिता हॉकी राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार मैच खेला गया जिसमें आज का पहला मैच हॉकी दुर्ग विरूद्ध हॉकी जांजगीर चांपा के मध्य खेला गया।

जिसमे हॉकी जांजगीर चांपा ने दुर्ग को 3-0 गोल से पराजित किया मैच के 20वे मिनट में रानी ने 1 गोल कर टीम को 1-0 गोल की बढत बनाई मैच के के 32 वे और 47वें मिनट में रानी और सिमरण धीवर ने गोल कर ये मैच को 3-0 गोल से जीत लिया आज का दुसरा मैच कोरबा विरूद्ध कांकेर के मध्य खेला गया।

जिसमें कोरबा की टीम ने 11-0 गोल से कांकेर को पराजित कर एक आसान जीत हासिल की कोरबा की ओर से टीम की कप्तान रश्मि ने 6 गोल बिन्दु ने 2 गोल और बीना, प्रिया,और ज्योति ने 1-1 गोल किया था आज का तीसरा मैच स्पोटर्स अकादमी रायपुर विरूद्ध हॉकी धमतरी के मध्य बढा ही रोमांचक मुकाबला दर्शको को देखने को मिला दोनो ही टीम इस रोमांचक मुकाबले में 4-4 गोल की बराबरी पर रही मैच के शुरूवाती समय में हॉकी कबीरधाम ने अपने अच्छे खेल का परिचय देते हुए कबीरधाम को मैच के 4थे मिनट में पैनल्टी कार्नर मिला

जिसे टीम की रूखमणी ने गोल बदल कर 1-0 गोल सेबढत बना ली वही मैच के 9वें मिनट में यशोदा ने गोल करते हुए स्कोर 2-0 पर ला दिया जिसे स्पोटर्स अकादमी रायपुर ने मैच 20वे मिनट में नेहा ने और मैच के 28वें मिनट में नम्रता ने गोल कर स्कोर को 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिया वहीं मैच के 40वें मिनट और 52वें मिनट में दिव्यानी और नेहा 1-1 गोल कर स्कोर को 4-2 पर ला दिया था।

जिसे कबीरधाम के खिलाडियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 53वें मिनट और 59वें मिनट में याशोदा ने लगातार 2 गोल कर 4-4 गोल की बराबरी पर ला दिया आज चौथा और अंतिम मैच हॉकी बिलासपुर विरूद्ध मेजबान राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमें हॉकी बिलासपुर ने मेजबान राजनांदगांव को 4-3 गोल से पराजित किया इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में मैच के 18वें मिनट में राजनांदगांव की ओर से शितल यादव ने गोल कर 1-0 गोल से बढत बनाई वहीं मैच के 22वंे मिनट में मधु सिदार ने गोल कर 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया वहीं राजनांदगांव की ओर से मैच के 25वें और 40वें मिनट में शितल यादव ने लगातार 2 गोल कर स्कोर 3-0 गोल पर ला दिया था जिसे बिलासपुर के टीम ने मैच के 43वे मिनट 54वें मिनट और 59वें मिनट में डॉली ने,मधु सिंदार और भुमिका ने गोल कर 4-3 गोल से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।

आज के मैच में,किशोर धीवर, राजेश निर्मलकर, अभिनव मिश्रा, गीतांजलि निर्मलकर, हनीफ कुरैशी, दामिनि सिंह, योगेश द्विवेदी, जयश्री हुमने,पूजा यादव, हारून खान,खेमराज सिन्हा,अमिताभ मानिकपुरी निर्णायक की भूमिका निभाई।

मैच के पूर्व उपस्थित आतिथियों ने मैदान के मध्य जा कर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया आज के मैच में प्रमुख रूप से फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ हॉकी,सुश्री ऑशा थॉमस, नीलमचंद जैन, भुषण सॉव,अशोक मेहरा,जहांगीर खान,राशिद अली (दोनो वरिष्ठ खिलाड़ी दुर्ग) तीरथ गौस्वामी, सचिन खोब्रगढे, शकिल अहमद,शब्बीर सोलंकी (सब्बू),खुशाल यादव, अमिताभ मानिकपुरी, अभिनव मिश्रा, राजेश निर्मलकर, अनीश रज़ा ,कृष्णा यादव, रूपेश जायसवाल सहित खेल प्रेमी जनता उपस्थित थे।

वही आज से अस्मिता हॉकी स्टेट लीग सब जूनियर बालिका वर्ग का शुभरंभ प्रातः काल से खेला जाऐगा जिसके तहत पहला मैच हॉकी बिलासपुर विरूद्ध स्पोटर्स अकादमी रायपुर के मध्य सुबह 8 बजे खेला जाऐगा। वही दुसरा मैच हॉकी कबीरधाम विरूद्ध हॉकी जांजगीरचांपा के मध्य खेला जायेग।

जूनियर वर्ग में दो सेमीफायनल मैच खेला जायेगा।

पहला सेमीफायनल मैच 02ः00 बजे बिलासपंुर विरूद्ध कबीरधाम

दुसरा सेमीफायनल मैच दोपहर 04ः30 बजे मेजबान राजनांदगांव विरूद्ध स्पोटर्स अकादमी रायपुर के मध्य खेला जायेगा।

Chhattisgarh