राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 21 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र अंतर्गत 118 पंचायतों के 298 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य के 3 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद, सरपंच के 118 पद एवं पंच के 1521 पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ग्रामीण मतदाताओं में मतदान के लिए बहुत उत्साह रहा। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों कतार में खड़े रहकर बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार द्वितीय चरण में जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र अंतर्गत मतदान का प्रतिशत 85.34 है। जनपद पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 84.15 प्रतिशत पुरूष, 86.52 प्रतिशत महिला एवं 100 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1 लाख 43 हजार 403 है, जिसमें से 1 लाख 22 हजार 375 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 71 हजार 488 पुरूष मतदाताओं में से 60 हजार 157 पुरूष मतदाताओं, 71 हजार 914 महिला मतदाताओं में से 62 हजार 217 महिला मतदाताओं एवं 1 तृतीय लिंग मतदाता में से 1 तृतीय लिंग मतदाता ने मतदान किया।
मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतगणना की गई। तृतीय चरण में 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्र में मतदान संपन्न होगा।