रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 22 फरवरी। बीजेपी ने नगर निगम में सभापतियों के चयन के लिए 10 निगमों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जहां रायपुर नगर निगम के लिए धरमलाल कौशिक, बिलासपुर के लिए सांसद संतोष पांडेय, दुर्ग के लिए संजय श्रीवास्तव और जगदलपुर नारायण चंदेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।