राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 22 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकाल पगड़ी यात्रा 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को बाबा महाकाल जी का नगर भ्रमण को पधार रहे है।
महाकाल भक्त जनों ने बताया कि महाकाल सवारी यात्रा दोपहर 3 बजे से कुंआ चौक नंदई से प्रारंभ होगी।
जो नदई, कुआं चौक, सदर बाजार, भारत माता चौक, गंज लाइन, काली माई मंदिर, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, सत्यनारायण मंदिर, भारत माता चौक, आजाद चौक, महाकाल चौक होते हुए दुर्गा चौक, बासपाई पारा चौक, इंदिरा नगर से नदई की ओर जाएगी और नदई में यात्रा का विश्राम रहेगा। काली माई मंदिर में शिव शक्ति मिलन का आयोजन रहेगा।
सत्यनारायण मंदिर में हरिहर मिलन का आयोजन रहेगा और सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा महाकाल सवारी यात्रा के दौरान भक्तों के लिए ठंडई की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। रात्रि में सिंगदई और हल्दी में भी महाकाल यात्रा निकाली जाएगी। आप सभी भक्तजन यात्रा में शामिल होकर बाबा श्री महाकाल जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। महाकाल सवारी यात्रा में समय का विषेश ध्यान रखकर महाकाल सेना व महाकाल भक्तजन को उपस्थित होने की अपील की है।