राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 22 फरवरी। रक्तदान महादान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रशांत गुप्ता, जिला संयोजक ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राजनांदगांव के नेतृत्व में रक्त मित्र फनेन्द्र जैन के मार्ग दर्शन मे रक्तदान शिविर का आयोजन राजनांदगांव में किया गया।
जिसमे भाई राजू शाह, प्रशांत गुप्ता,मनीष बी प्लस, एम कुमार ओ प्लस, गौतम ए प्लस, अनिल गंगवानी ओ प्लस, प्रतीक जैन ए प्लस,रोशन यादव बी प्लस, अरुण टंडन ओ निगेटिव, तामेश्वर ओ प्लस, खिलेश्वर् ओ प्लस, प्रदीप यादव ओ प्लस, नवसाद ओ प्लस, मो इकबाल ओ प्लस, राहुल ओ प्लस सहित 15 लोगो ने रक्तदान करके मुख्यमंत्री के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए रायपुर मुख्यमंत्री निवास मे जाकर दी गई, भेट गौ माता के लिए 5किलो गुड प्रशांत राजे गुप्ता द्वारा दी गई।
समारोह मे वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से चर्चा मुलाकात हुई रक्त दान शिविर मे समर्पित ब्लड सिकलिंन थैलेसिमिया के मरीजो को जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध कराया जायेगा ।