झारखंड की महिला क्रिकेट टीम शहर में…. झारखंड से खेलने आयीं है इंडियन प्लेयर आनंदिता किशोर

झारखंड की महिला क्रिकेट टीम शहर में…. झारखंड से खेलने आयीं है इंडियन प्लेयर आनंदिता किशोर

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संचालित झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य की महिला टीमों (अंडर 23) के मध्य तीन एक दिवसीय मैच स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में खेले जा रहे हैं ।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा आयोजित आज खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम को आसानी से छह विकेट से परास्त कर श्रृंखला में 1- 0 की बढ़त बना ली है । झारखंड राज्य की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड कप में अंडर -19 भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी आनंदिता किशोर ने आज चार विकेट प्राप्त किये ।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों संपन्न रानी सुर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया फ्लड लाइट क्रिकेट चैंपियनशिप में खेलने आई झारखंड की रणजी टीम ने यहां के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की थी उसके बाद ही झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी महिला क्रिकेट टीम को यहां खेलने हेतु हरी झंडी दी है ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 149 रन बनाएं । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से यति शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए वहीं शहर की कुमुद साहू ने टिक कर खेलते हुए 40 रनों का योगदान दिया। ऐश्वर्या सिंह ने 17 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड स्टेट क्रिकेट संघ की टीम ने निर्धारित रन चार विकेट खोकर 38.5 ओवरों में ही बना लिए । झारखंड की तरफ से प्रियंका लूथरा एवं कुमारी पलक ने क्रमशः 85 एवं 21 रन बनाएं ।
छत्तीसगढ़ की टीम से शिवानी यादव ने दो विकेट लिए।
श्रृंखला के अगले दो मैच सोमवार एवं बुधवार को खेले जाएंगे ।
दोनों ही टीम में इस प्रकार है ।

Chhattisgarh