रविवार को स्वदेशी मेला के समापन समारोह… मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम

रविवार को स्वदेशी मेला के समापन समारोह… मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 फरवरी। 16 से 23 फरवरी तक स्टेट हाई स्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला का रविवार को समापन किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने की। विशेष रूप से समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, विनोद डड्ढा और सौरभ कोठारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के साथ स्वागत समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, स्वागत समिति सचिव मूलचंद भंसाली, स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक राजकुमार शर्मा, स्वदेशी मेला संयोजक भागचंद गिड़िया, सहसंयोजक मनोज निर्वाणी, सहसंयोजक मोना गोसाई, भारतीय विपणन विकास केंद्र प्रबंधक सुब्रत चाकी, कार्यक्रम संयोजक शरद श्रीवास्तव, महिला प्रमुख डॉ. साधना तिवारी और सह महिला प्रमुख सुधा पवार सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।

स्वागत सत्कार के बाद अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल बाजार नहीं है यह हमारे आर्थिक आत्मनिर्भरता का प्रस्तुतीकरण है ।

शनिवार दोपहर से लेकर शाम तक स्वदेशी मेला स्थल पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्वदेशी मेला की सहसंयोजक श्रीमती मोना गोसाई में बताया कि बसंत सुंदरी प्रतियोगिता में प्राची गुप्ता ने प्रथम और प्रिया बोस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष देवांगन, द्वितीय स्थान अंशिका वाडेकर एवं तृतीय स्थान उत्कर्ष देवांगन एवं गुलशन साहू ने प्राप्त किया। रंग भरो स्पर्धा में सृष्टि ठाकुर प्रथम, दीक्षा यादव ने द्वितीय और दिव्यांशी हाजरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Chhattisgarh