दलेश्वर साहू विधायक पद से इस्तीफा दे: दिनेश गांधी

दलेश्वर साहू विधायक पद से इस्तीफा दे: दिनेश गांधी

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 फरवरी। जिला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की शर्मनाक पराजय पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि विधायक दलेश्वर साहू को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र देकर फिर से डोंगरगांव क्षेत्र में जनादेश प्राप्त करना चाहिये।

श्री गॉधी ने कहा कि विधायक श्री साहू ने अपने मनमर्जी से जिला पंचायत एवं अन्य पदों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये थे और सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी यदि उनके द्वारा घोषित प्रत्याशी को वे चुनाव नहीं जिता पायेंगे तो विधायक पद से इस्तीफा देंगे।

श्री गांधी ने जोर देकर कहा कि यह अब समय का तकाजा है कि कांग्रेस डोंगरगांव क्षेत्र में बुरी तरह पराजित हुई है और वचन के अनुसार दलेश्वर साहू को इस्तीफा दे देना चाहिये।

श्री गांधी ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि डोंगरगांव क्षेत्र से कांग्रेस का जनाधार चला गया है, विधायक दलेश्वर के प्रति लोगों का मोह भंग हो गया है फिर उन्होंने स्वयं ही कहा था कि यदि उनके प्रत्याशी विजयी नहीं हुये तो वे अपना पद त्याग देंगे, अब उन्हे अपने कहे पर निर्णय करके तत्काल विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिये।

Chhattisgarh