सूरजपुर(अमर छत्तीसगढ) 25 फरवरी।सूरजपुर जिले में आखिरी चरण के मतगणना के बाद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 में से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश आयाम 263 वोटों से विजयी हो गए हैं।
सूरजपुर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित…
01-योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े-कांग्रेस
02-कलेश्वरी लखन कुर्रे-निर्दलीय
03-नरेंद्र यादव-कांग्रेस
04-किरण केराम-निर्दलीय
05-कुसुम सिंह-भाजपा
06-बाबुलाल मरापो-निर्दलीय
07-अखिलेश प्रताप सिंह-कांग्रेस
08-अनुज राजवाड़े-निर्दलीय
09-नयन विजय सिदार-भाजपा
10-लवकेश पैंकरा-भाजपा
11-वासुदेव मांझी-भाजपा
12-चंदमणि पैंकरा-भाजपा
13-हेमलता राजवाड़े-कांग्रेस
14-रेखा राजलाल राजवाड़े-भाजपा
15-मोनिका सिंह-निर्दलीय
मतगणना पर्ची के मिलान एवम् सारणीयन पश्चात मतों का विवरण निम्नानुसार है …
1- वासुदेव मांझी – 5800
2- चंदू मीला – 1053
3- इन्द्रपाल सिंह – 2806
4- मंजू संतोष मिंज – 5730
5- सुरेश आयाम – 6571
6- थऊला आयाम – 6308