उपसरपंच और अध्यक्ष पदों के चुनाव की  तिथियां जारी

उपसरपंच और अध्यक्ष पदों के चुनाव की तिथियां जारी

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ), 25 फरवरी 2025:- हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बेरला और साजा में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ। इससे पूर्व, प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बेमेतरा और नवागढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था।

पंचायत निर्वाचन के तहत सरपंच/पंचों के निर्वाचन की प्रक्रिया के संबंध में समय-सारणी घोषित कर दी गई है। पंचायत के निर्वाचन और उपसरपंच के निर्वाचन की तिथियों की घोषणा निम्नलिखित है:

पंचायत के निर्वाचन को प्रकाशित करने, प्रथम सम्मिलन आयोजित करने एवं उपसरपंच के निर्वाचन हेतु समय-सारणी वर्ष 2025

ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच/पंचों के निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित करने की अंतिम तिथि (अधिनियम की धारा 19 के अनुसार) – 27 फरवरी 2025

पंचायत के समस्त पंचों/सरपंच को पंचायत के प्रथम सम्मेलन (विशेष) के लिए सूचना जारी करने की अंतिम तिथि – 27 फरवरी 2025

ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मेलन (विशेष) आयोजित किए जाने की नियत तिथि – 03 मार्च 2025

ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु पंचों को सूचना जारी करने की अंतिम तिथि – 03 मार्च 2025

ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मेलन की नियत तिथि – 08 मार्च 2025

ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन को अधिसूचित करने की अंतिम तिथि – 08 मार्च 2025

जनपद पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष के निर्वाचन एवं निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन तथा प्रथम सम्मिलन आयोजित करने हेतु समय-सारणी

जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी करना – 27 फरवरी 2025

अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी करने की तिथि – 27 फरवरी 2025

अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन की तिथि – 04 मार्च 2025

अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने की तिथि – 04 मार्च 2025

अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यों को जनपद पंचायत के प्रथम सम्मेलन की सूचना जारी करने की तिथि – 04 मार्च 2025

प्रथम सम्मेलन (विशेष) के आयोजन की तिथि – 07 मार्च 2025

जिला पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष के निर्वाचन एवं निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन तथा प्रथम सम्मिलन आयोजित करने हेतु समय

जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना – 27 फरवरी 2025

अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी करने की तिथि – 27 फरवरी 2025

अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन की तिथि – 5 मार्च 2025

अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने की तिथि – 5 मार्च 2025

जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन की सूचना जारी करने की तिथि – 5 मार्च 2025

प्रथम सम्मेलन (विशेष) के आयोजन की तिथि – 10 मार्च 2025

यह समय-सारणी जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक की गई है, जिसमें सभी संबंधित पक्षों को सूचित किया गया है। चुनाव प्रक्रिया और प्रथम सम्मेलन के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।

Chhattisgarh