नवनिर्वाचित महिला सरपंच का आकस्मिक निधन, जीत की खुशी मातम में बदली

नवनिर्वाचित महिला सरपंच का आकस्मिक निधन, जीत की खुशी मातम में बदली

जांजगीर-चांपा(अमर छत्तीसगढ) 27 फरवरी। जिले के बलौदा ब्लॉक के बेहराडीह गांव में नवनिर्वाचित सरपंच भगवती मरकाम के अचानक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर विजयी होने के बाद 24 फरवरी को उन्होंने गांव में आभार रैली निकाली थी। इस खुशी के माहौल में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद 26 फरवरी की शाम उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। भगवती मरकाम के निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

Chhattisgarh